कार बाइक की भिड़ंत में गई युवक की जान, दो की हालत गंभीर

ghazipur jail inmate suicide

वाराणसी। कार संग भिड़ंत में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र के देवकली पेट्रोल पंप के सामने बुधवार की सुबह हुआ.
बताया जाता है कि वाराणसी पुलिस लाइन में तैनात है बलिया जिले के परमानंदपुर गांव निवासी नेहरुदीन अहमद. एक कार पर सवार होकर कुल आठ लोग बनारस जा रहे थे. कार नेहरुदीन चला रहा था. कार में तीन महिलाएं तीन बच्चे और दो पुरुष सवार थे. देवकली पेट्रोल पंप के पास कार बाइक की भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक हवा में उछलती हुई 50 मीटर दूर जा गिरी. इस हादसे में बाइक सवार डिहिया गांव निवासी आनंद कुशवाहा(20), रामाशीष कुशवाहा(22) और रामजन्म कुशवाहा (25) गंभीर रूप से घायल हो गए. कार सवार भी चुटहिल बताए जा रहे हैं. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सैदपुर अस्पताल में भर्ती करवाया. मगर हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने तीनों को वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया. वहां डॉक्टरों ने रामजन्म कुशवाहा को मृत घोषित कर दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’