होम क्वारंटाइन के दौरान युवक की मौत, गांव में दहशत

बलिया। मुंबई से लौटे बिल्थरारोड के एक युवक की होम क्वारंटाइन के दौरान गुरुवार को मौत हो गई. इस हादसे से पूरे गांव में दहशत का माहौल है. प्रशासनिक अधिकारी भी सकते में है. बहरहाल इसकी सूचना मिलते ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट विपिन कुमार जैन के निर्देश पर जिला मुख्यालय से चिकित्सकों की टीम बिल्थरारोड पहुंची और शव का स्वैब सैंपल लेकर लौट गई. मृतक का यह स्वैब सैंपल दूसरी बार लिया गया है. दोपहर बाद गांव के बाहर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए उसका दाहसंस्कार कर दिया गया.

एसआई रणविजय सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिस गांव में दाहसंस्कार होने तक जमी रही. तहसीलदार जितेंद्र सिंह ने बताया कि वह युवक बीते 21 अप्रैल को मुंबई से बलिया लौटा था. जानकारी मिलते ही प्रशासन की मदद से उसे बलिया जिला मुख्यालय कोरोना सेंटर भेज दिया गया था, जहां से उसका स्वैब सैंपल बीएचयू वाराणसी भेजा गया. हालांकि उस दौरान उसका रिपोर्ट निगेटिव आया था. इसके बाद से ही उसे होम क्वारंटाइन किया गया था. गुरुवार को अचानक उनकी मौत हो गई.

अन्य जिलों से जो भी आए उनकी निगरानी रखें – डीआईजी
इसी क्रम में बलिया में लॉकडाउन-3 में जिले की स्थिति जानने के लिए पहुंचे डीआईजी आजमगढ़ सुभाष चंद्र दुबे ने बुधवार को लौटते समय फेफना थाना और रसड़ा कोतवाली का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाने में तैनात पुलिसकर्मियों को सोशल डिस्टेंस और आरोग्य सेतु एप को लेकर जागरूक भी किया. जिले में प्रवास के दौरान डीआईजी ने एसपी देवेंद्रनाथ को बाहर से आने वाले सभी लोगों की विशेष निगरानी कराने को कहा.

अधिकारियों की बैठक में डीआईजी दुबे ने कहा कि बाहर से इस समय ट्रेन से या बस से जो भी जिले में आ रहे हैं, सभी को संदिग्ध नजरिए से देखें. उन्हें क्वारंटीन किया गया हो या होम क्वारंटीन में भेजा गया हो, उनकी निगरानी में कतई कोताही नहीं होनी चाहिए. उधर, बुधवार को डीएम और एसपी के नेतृत्व में श्रमिक एक्सप्रेस से आए श्रमिकों/मजदूरों का रेलवे स्टेशन पर थर्मल स्कैनिंग कराया गया व क्वारंटाइन कराया गया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         


रसड़ा में पति की मौत से आहत पत्नी ने भी तोड़ा दम
उधर, जिले के रसड़ा के मुड़ेरा गांव की राजभर बस्ती में पति पशुपति राजभर (90) की मौत से आहत पत्नी बदामी देवी ने भी कुछ ही समय बाद दुनिया को विदा कह दिया. ग्रामीणों की मदद से परिजनों ने दोनों शवों का अंतिम संस्कार एक साथ गुरुवार को बक्सर गंगा तट पर किया. एक साथ दो अर्थियां उठती देख लोग रो पड़े. मुखाग्नि ज्येष्ठ पुत्र मुन्ना उर्फ चंचल राजभर ने दी.

हादसे में घायल युवक की मौत
बलिया सदर कोतवाली क्षेत्र के पनामा टाकीज के समीप बुधवार की शाम पिकअप के धक्के से घायल बाइक सवार आशीष यादव (20) निवासी टेड़वा के मठीया नरही की मौत हो गई.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE