बिजली का करंट लगने से युवक की मौत

सांकेतिक चित्र

बैरिया, बलिया. क्षेत्र के दुर्जन पुर गांव के एक युवक की बिजली की तार के चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना से मरने वाले युवक के घर में कोहराम मच गया है.

 

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला हॉस्पिटल भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार रुदल चौरसिया (45)वर्ष पुत्र राम आशीष चौरसिया निवासी दुर्जनपुर राजमिस्त्री का कार्य करता था. वर्तमान में बैरिया थाना क्षेत्र के पासवान चौक नई बस्ती कोटवा मोड़ पर रह रहा था.

 

शुक्रवार सुबह राजमिस्त्री के काम करने के लिए भरत छपरा गांव के तरफ जा रहे थे कि रानीगंज बाजार स्थित विभूति मिश्रा के घर के पास रास्ते में ही बिजली का जर्जर तार टूट के गिरा था जिसक चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.

 

 

स्थानीय लोगों ने बैरिया थाना को सूचना दिया सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को अंतिम परीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.

 

बिजली विभाग की लापरवाही क्षेत्रीय जनता द्वारा बताया जा रहा है कि आए दिन बिजली विभाग की लापरवाही से दुर्घटनाएं आम बात होती रहती हैं. क्षेत्र में बिजली का तार जर्जर अवस्था में हो गयी है. इसे कई बार बदलने के लिए लिखित एवं मौखिक रूप से विभाग को शिकायत किया गया लेकिन विभाग की लापरवाही से लोगों मौत के घाट उतार रहे हैं. इसमें बिजली विभाग के भी ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए.

 

(बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’