बाढ़ के पानी मे डूबने से युवक की मौत

बैरिया(बलिया)। थाना क्षेत्र के शुभनथही गाँव निवासी आशीष वर्मा (18) पुत्र उमेश वर्मा की बुधवार को बीएसटी बंधा के बाहर गांव के सामने ही गंगा के बाढ़ के पानी मे डूबने से मौत हो गई. ग्रामीणों ने काफी मसक्कत के बाद शव गंगा के बाढ़ के पानी से निकाला.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आशीष अपने मवेशियों के लिए चारा काटने के लिए बाढ़ का पानी पार कर खेत मे जा रहा था कि वह डूब गया. उक्त घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने घंटों प्रयास के बाद आशीष को बाढ़ के पानी से निकलकर सोनबरसा अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’