बैरिया, बलिया. दोकटी थाना क्षेत्र के तिवारी घाट भूसौला पर शुक्रवार को लगभग एक बजे गंगा नदी में एक युवक की डूब कर मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
वहां मौजूद लोगों की माने तो युवक गंगा नदी में डूबते हुए नजर आया. लोगों ने तत्काल बचाने का प्रयास किया और गंगा में भी छलांग लगा दी. जब तक खींचकर बाहर निकाला जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. काफी देर के बाद अंजनी मिश्रा लगभग 23 वर्ष पुत्र जयप्रकाश मिश्र निवासी धतूरी टोला के रूप में पहचान हूई.
युवक का ननिहाल भी बहुवारा हैं. किंतु ननिहाल भी नहीं गया था. परिजनों की माने तो 10 बजे घर से निकला था घर नहीं लौटे तब परिजनों ने ढूंढना चालू किया तब तक पता चला की गंगा में डूब कर मौत हो गई.
(बैरिया संवाददाता वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)