खड़े ट्रक से जा टकराया बाइक सवार, एक युवक की मौके पर मौत

बैरिया, बलिया. बैरिया-रेवती मार्ग पर एक पेट्रोल पंप के निकट खड़े ट्रक से बाइक टकरा गई, इसके चलते बाइक सवार की मौत हो गई. दो अन्य लोग घायल हो गए. शिवचक दयाछपरा निवासी चंदन वर्मा, तूफानी वर्मा व शिवजी गोड़ सोमवार को शाम सात बजे एक ही बाइक पर सवार होकर बैरिया की तरफ से अपने गांव शिवचक जा रहे थे. चिरैया मोड़ के आगे पेट्रोल पंप के निकट खड़े ट्रक से बाइक टकरा गई, इससे बाइक चला रहे चंदन वर्मा की मौत हो गई. शिवजी गोड़ व तूफानी वर्मा घायल हो गए. पुलिस ने चंदन के शव को कब्जे में ले लिया जबकि शिवजी गोड़ व तूफानी वर्मा को सोनबरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां दोनों की स्थिति गम्भीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

(बैरिया संवाददाता शशि सिंह की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’