बांसडीह,बलिया. सहतवार थाना क्षेत्र की ग्राम सभा डुमरिया में पेड़ पर माइक लगाते समय बिजली के 11,000 वोल्ट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी.
बताया जा रहा है कि डुमरिया निवासी चन्द्रदीप राजभर (40 वर्ष) पुत्र राजबली राजभर टेंट-शामियाना का काम करता था। सोमवार को सुबह 11:00 बजे के करीब वह पेड़ पर चढ़कर माइक बांध रहा था तभी 11,000 वोल्ट के बिजली के तार के चपेट में आकर नीचे गिर गया . आसपास के लोग उसे उठाकर हॉस्पिटल ले गये. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
(बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)