बांसडीह, पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों के विरोध में युवा कांग्रेस ने केवरा में प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अभिजीत तिवारी सत्यम ने भैंस के आगे बीन बजा कर यह दिखाने की कोशिश की कि मौजूदा सरकार का जनता के हित से कोई सरोकार नहीं है।
युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव अभिजीत तिवारी सत्यम ने कहा कि वर्तमान कि केंद्र सरकार को जनता से कोई लेना देना नहीं है, वह सिर्फ कुछ बड़े बिजनेसमैन को ही देश मानकर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम की कीमतों में बढ़ोतरी से आम जनता का जीना मुहाल हो गया हैं, मगर केंद्र में बैठे लोग जनता के रोज नए कानून के माध्यम से जनता की गाढ़ी कमाई को लूट रहे हैं।
युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव ने कहा कि कोरोना काल के बाद पूरी दुनिया आर्थिक मंदी की शिकार है, लोग अपने रोजी रोजगार को लेकर परेशान हैं, मगर केंद्र सरकार को इन चीजों से कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले तक पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी पर सरकार में शामिल मंत्री और नेता विरोध करते थे लेकिन आज उन बातों को भूल गए हैं। इनसे कुछ बात कहना भैंस के आगे बीन बजाने के बराबर है।
इस मौके पर श्रीप्रकाश मिश्रा, अजित कुमार, धर्मेंद्र ठाकुर,विनोद सिंह,मुकेश पांडेय, राजकुमार सोनी, फ़ैयास अंसारी,मोबिन अंसारी,राजू राजभर,राकेश यादव आदि मौजूद रहे।