
बैरिया, बलिया. बैरिया थाना क्षेत्र के चकिया गांव में पत्नी के साथ झगड़ा होने के बाद युवक ने आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया गया कि धर्मेंद्र वर्मा (35 वर्ष) पुत्र रामचंद्र वर्मा निवासी चकिया नशे का आदी था।रोज ही उसका अपनी पत्नी के साथ मारपीट-विवाद हुआ करता था। गुरुवार की देर रात नशे की हालत में वह घर पहुंचा और अपनी पत्नी तथा बच्चों के साथ मारपीट करने लगा।
धर्मेंद्र से बचने के लिए उसकी पत्नी औऱ उसके बच्चे भागकर पड़ोसी के घर में चले गए। सुबह जब लौटे तो देखा धर्मेंद्र वर्मा घर में फंदे से लटका हुआ था। यह देख पत्नी रोने-चिल्लाने लगी, लोगों ने शव को फंदे से उतारकर नीचे रखा,और एक चिकित्सक को बुलाकर उसकी जांच कराई तो उसकी मौत की पुष्टि हुई।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। एसएचओ राजीव कुमार मिश्र ने बताया कि इस घटना की कोई तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)