हुंडई कार- बाइक की टक्कर में घायल युवक अखिलेश की मौत

बांसडीह : राजपुर गांव के पास सोमवार की शाम सड़क हादसे में घायल चौथे युवक अखिलेश राजभर की भी मौत हो गई. चार मौतों से साहोडीह गांव में सन्नाटा पसरा है. मृतक के चाचा संजय राजभर की तहरीर पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बताते चलें कि सोमवार की देर शाम बांसडीह की तरफ से हुंडई कार की टक्कर से साहोडीह के पास मनोज राजभर, मंटू राजभर और अनिल राजभर मौत हो गई थी. अखिलेश राजभर गंभीर रूप से घायल हुआ था.

 

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

अखिलेश को जिला अस्पताल से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया. रास्ते में ही अखिलेश ने दम तोड़ दिया.

‘यातायात नियम का पालन न करना भी बन रहा हादसा का कारण’

पुलिस द्वारा बार-बार सघन जांच के साथ हिदायत दी जा रही है. फिर भी लापरवाही मौत का कारण बन जा रही है. हेलमेट न पहनना, सीट बेल्ट न बांधना किसकी कमी कही जाएगी. इसकी चर्चा होने लगी है.

बांसडीह थाना क्षेत्र के केवरा गांव में पिछले हफ्ते सुरहियां निवासी तीसरी कक्षा का छात्र ट्रक की चपेट में आ गया था. उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी.

इसके बाद उक्त थाना क्षेत्र के ही राजपुर के पास सोमवार की घटना से भी इलाका आहत है. बताते हैं कि चार युवक एक बाइक पर सवार थे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE