नदी में डूबा युवक,मचा कोहराम

हल्दी, बलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के चैनछपरा गंगा घाट पर शुक्रवार की सुबह अपने दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने आया 16 वर्षीय युवक गंगा नदी में डूब गया. सूचना पर पहुची हल्दी पुलिस मल्लाहों व अन्य माध्यमो से उसे ढूंढवाने का प्रयास कर रही थी, समाचार लिखे जाने तक डूबे युवक का पता नही चल सका.

थाना क्षेत्र के सोनवानी गांव निवासी टिंकू प्रजापति (16) पुत्र स्व लक्ष्मण प्रजापति शुक्रवार की सुबह अपने ही गांव के मुनन खरवार पुत्र हरिमोहन खरवार व संदीप यादव पुत्र मनजी यादव के साथ चैनछपरा स्थित गंगा घाट पर स्नान करने गया थाजहाँ टिंकू गहरे पानी मे चले जाने से डूब गया. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो संदीप व मुनन दोनों गंगा नदी में स्नान करते समय अचानक दोनों डुबने लगे. दोनों को डूबता देख टिंकू ने उन दोनों को बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी. डूबते हुए दोनों साथियो को बचाते समय स्वयं टिंकू गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. उसे डूबता देख वहां उपस्थित पुलिस के जवान व अन्य लोग उसे बचाने ले किये नदी में कूदे लेकिन जब तक ये लोग टिंकू के पास पहुचते तब तक वह देखते ही देखते गहरे पानी मे दुब कर आखो से ओझल हो गया. वही मुंडन संस्कार की बहुत भीड़ होने के कारण यह बात जंगल की आग की तरह फैल गई.

इसकी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष हल्दी सुनील कुमार सिंह एनडीआरएफ व गोताखोरों को सूचना देते हुए अपने हमरहियो के साथ मौके पर पहुच गए। सूचना मिलते ही सोनवानी के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अभिनव मिश्रा ऊर्फ जय तथा डूबे युवक के परिजन भी घाट पर पहुंच गए हैं.इ स दौरान गंगा नदी पर रुदन व चित्कार मच गया.
रिपोर्टर :-आरके

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE