बैरिया (बलिया)। रानीगंज बाजार स्थित योगीबाबा मंदिर पर वार्षिक यज्ञ समारोह शरद पूर्णिमा शनिवार को मनाया जाएगा. इस क्रम में दोपहर अग्नि प्राकट्य, हवन पूजन, अपराह्न दो बजे से आगंतुक साधु महात्माओं को अंगवस्त्र वितरण, तत्पश्चात बृहत्भण्डारा का आयोजन किया गया है. सायंकाल इलाके के प्रसिद्ध रामायण गायक डब्बू मिश्र का सुन्दरकाण्ड पाठ व महा आरती का आयोजन किया गया है.
यह उल्लेखनीय है कि रानीगंज बाजार के केन्द्र में स्थित योगी बाबा के प्रति बाजार के व्यापारियों में आस पास के ग्रामीणों में अटूट आस्था है. ऐसी मान्यता है कि बाजार के हर संकट को टालने में योगी बाबा का विषेश आशीर्वाद रहता है. यहां तक कि बाजार के व्यापारी अपना कोई भी शुभ कार्य शुरू करने से पूर्व योगी बाबा के शरण में आकर आषीश जरूर लेते हैं. इतना ही नही, हर दुकानदार अपनी दुकान खोलने से पहले और बन्द कर फिर घर जाने से पहले चाबी के साथ ही योगी बाबा के मन्दिर पर आकर मत्था टेक बाबा के सुरक्षा के विश्वास के साथ अपने घर जाते हैं. इलाके के बुजुर्गों में बाबा द्वारा किए गए अदृश्य मदद की कहानियां यहां अक्सर सुनने को मिलती हैं.