बैरिया, बलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के योगेंद्र गिरी के मठिया चट्टी पर गुरुवार की रात्रि में चोरों ने उर्वरक व खाद की दुकान का रोशनदान तोड़कर हजारों रुपये नगदी व अन्य सामान चुरा ले गये. सुबह दुकानदार जब अपनी दुकान खोलकर अंदर गया तो अंदर का दृश्य देखकर हक्का बक्का हो गया. घटना के सम्बंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार जितेंद्र गुप्ता निवासी दलन छपरा थाना दोकटी योगेंद्र गिरी के मठिया चट्टी पर खाद बीज की दुकान चलाता है. प्रतिदिन की भांति गुरुवार को भी दुकान बंद कर अपने गांव चला गया. सुबह दुकान खोलने पर पता चला कि सीसी टीवी कैमरे का ई पास मशीन, बत्तीस हजार रुपये नगदी व अन्य सामान निकाल कर भाग निकले. घटना की सूचना दुकानदार जितेंद्र गुप्ता ने पुलिस को मोबाइल से दी. सूचना पर चौकी प्रभारी अखिलेश नारायण सिंह घटना स्थल पर पहुंचकर आवश्यक छानबीन की. चौकी प्रभारी ने बताया कि इस चट्टी पर स्थायी पिकेट की तैनाती आज से ही कर दी जारही है. घटना में जो भी संलिप्त पाया जायेगा उसके विरुद्ध दंडनात्मक कारवाई की जायेगी.
बताते चले कि इसके पूर्व में भी अगल बगल के आधा दर्जन जनरल स्टोर, मिठाई दुकान, मोबाइल दुकान, सीमेंट की दुकान के अलावा शिव मंदिर से श्री कृष्ण भगवान की मूर्ति व दान पात्र आदि का ताला तोड़कर दान का पैसा भी चोरों द्वारा चुरा लिया गया था. यह सारी चोरी की घटना विगत एक माह की अंदर की है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि चोरी की किसी भी घटना का पुलिस ने न तो अभी तक खुलासा ही किया ना ही इस मामले में किसी की गिरफ्तारी ही हुई है.
(बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट)