यक्ष प्रश्न: बिहार के युवक ने आत्महत्या के लिये गाजीपुर का गहमर गाँव ही क्यों चुना

गाजीपुर। जनपद के गहमर गांव के गोविंद राय पट्टी के निवासी सत्यदेव सिंह के डेरा के पास स्थित पोखरा के नजदीक शुक्रवार की सुबह फांसी के फंदे पर एक अज्ञात युवक का लटकता हुआ शव मिला. शव भीटा पर जंगली नीम की डाल पर गमछे के फंदे से लटक रहा था. प्रथम दृष्टया पुलिस इसे खुदकुशी का मामला मान कर चल रही है. युवक की पहचान उसके पर्स में मिले परिचय पत्र से हुई. परिचय पत्र पर उसका नाम अंकित विश्वकर्मा(20) था. वह बिहार के नालंदा जिले के अंचल हिलसा इलाके के दाहाबिगहा गांव का रहने वाला था. पेड़ की डाल से शव लटकने की सूचना ग्रामीणों ने सबसे पहले यूपी-100 को दी. उसके बाद गहमर थानाध्यक्ष दुर्गेश्वर मिश्र आनन फानन में अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बलिया लाइव के गाजीपुर ब्यूरों से बताया कि परिस्थितिजन्य साक्ष्य तो बिल्कुल आत्महत्या की ओर इशारा कर रहे हैं. पर सवाल यह है कि उसने यह कदम क्यों उठाया.आखिर उसने फांसी का फंदा लगाने के लिए गाजीपुर जनपद के गहमर गांव को ही क्यों चुना. युवक के घरवालों से संपर्क करने की कोशिश हो रही है. उनके आने के बाद ही स्थिति कुछ स्पष्ट होगी. युवक के पर्स में दिल्ली से पटना तक ट्रेन का टिकट भी मिला है. शव को देखने से लग रहा था कि युवक की मौत भोर में करीब तीन-चार बजे हुई है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’