समान शिक्षा के लिए खून से लिखा प्रधानमंत्री को पत्र

बैरिया : सबके लिए समान शिक्षा की मांग को लेकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य राधेश्याम यादव ने अपने खून से पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा है.

उन्होंने लिखा है कि पूर्व और वर्तमान सांसद-विधायक अपने बच्चों को जैसी शिक्षा दिलाते हैं, वैसी ही वे व्यवस्था सभी के बच्चों के लिए भी करें. ऐसा न करने पर वे सरकारी सुविधाएं त्याग दें. ऐसा न होने पर उन्होंने एक जुलाई 2020 को संसद भवन के सामने आत्मदाह की चेतावनी दी है.

यादव पिछले दो वर्षों से सबको एक समान शिक्षा के लिए अलख जगा रहे हैं. इसी क्रम में जयप्रकाशनगर से दिल्ली तक साइकिल यात्रा, दिल्ली में रेलवे स्टेशन से संसद भवन तक दंडवत यात्रा कर चुके हैं.

वहीं, देश के सभी मुख्यमंत्रियों, सांसदों-विधायकों और मंत्रियों को इस बाबत जरूरी कदम उठाने के लिए आग्रह कर चुके हैं. कोई भी जिम्मेवार लोग इस बाबत आगे आने को तैयार नहीं है. यादव ने कहा कि शिक्षा में दोहरी व्यवस्था समाप्त नहीं की गई, तो उनके जिंदा रहने का कोई अर्थ नहीं है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’