5100 रुपये की इनामी कुश्ती में दिनेश पहलवान ने अशोक को दी मात

बांसडीह: बड़ी बाजार के दशहरा मेले में श्री महावीरी झण्डा पूजन समिति और दुर्गा पूजन समिति की ओर से विराट कुश्ती दंगल आयोजित किया गया.विभिन्न प्रदेशो और स्थानों के पहलवानो ने हिस्सा लिया. 5100 रुपये की इनामी कुश्ती में दिनेश पहलवान नरला ने अशोक पहलवान गाजीपुर को मात दी.

आयोजन के मुख्य अतिथि सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने दंगल (कुश्ती) का उद्घाटन किया. मुख्य अतिथि को समिति के अध्यक्ष हरेकृष्ण वर्मा और सभी सदस्यों ने माला पहनाया और स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया.

मुख्य अतिथि ने कहा कि कुश्ती अंतरष्ट्रीय स्तर का खेल हैं जो गंवई माहौल से शुरू हुआ है. भारत को स्वच्छ रखने के साथ एक नए स्वस्थ भारत का भी निर्माण करना है. उन्होंने लोगों से अपने क्षेत्र की सफाई करने के अलावा प्रतिबंधित प्लास्टिक का प्रयोग नही करने की अपील की.

कुश्ती के दंगल में प्रमोद पहलवान गाजीपुर और अवधेश पहलवान मऊ के बीच रोमांचक मुकाबले में अवधेश विजयी रहे. बिहार से आये पप्पू पहलवान ने गाजीपुर के वीरा पहलवान को मात दी.

विजेताओं को एक हजार रुपये और एक मोबाईल फोन दिये गये. 1500 रुपये की इनामी कुश्ती में मुंगेर के रमेश पहलवान ने बलिया स्टेडियम के जयप्रकाश हराया. संचालन मणि प्रकाश ने किया. दंगल में हरियाणा, मुंगेर, गाजीपुर, मऊ,देवरिया व बलिया स्टेडियम के साथ स्थानीय पहलवानों ने भी भाग लिया. निर्णायक बबलू सिंह थे.

आयोजक मण्डल में मुन्ना चौहान, संजय गुप्ता, रमेश वर्मा, तारकेश्वर सिंह, यदूनाथ सिंह, सुभाष, अखिलेश, जितेंद्र आदि रहे. प्रभारी पुलिस चौकी उपनिरीक्षक कालीशंकर तिवारी पूरी फोर्स के साथ तैनात थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’