रेवती में लगा विश्व नव निर्माण आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी 

रेवती (बलिया)।स्थानीय बाजार स्थित एक कटरे में ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बैरिया शाखा द्वारा बीके शैलकुमारी बहन के नेतृत्व में रविवार के दिन विश्व नवनिर्माण आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी लगाया गया.

जहां ब्रम्हाकुमारी पुष्पा बहन, कविता बहन द्वारा ईश्वरीय ज्ञान, जीवन जीने की कला, मनुष्य जीवन का लक्ष्य, व्यसनों से छुटकारा, जीवन के सुख शांति का स्त्रोत, तनाव मुक्ति आदि के विषय में विस्तृत रुप से बताया गया. प्रदर्शनी का शुभारंभ समाजसेवी अभिज्ञान तिवारी द्वारा फीता काटकर किया गया. इस अवसर पर अभिज्ञान तिवारी ने कहा कि भागम भाग की जिंदगी में शांति पाने के लिए सबसे सरल तरीका ईश्वरीय ज्ञान है. उन्होंने कहा कि भारत धर्म प्रधान देश है. हमारे यहां भक्ति का विशेष महत्व है. इस अवसर पर सचिता भाई, श्रीराम भाई, अजय भाई, सभासद मोहम्मद रमजान, शमसूल, हैप्पी पाण्डेय, गुंजन सिंह, मधुर, पप्पू तिवारी,  भीम उपाध्याय, प्रमोद उपाध्याय, मोहम्मद जलील आदि उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’