विश्व स्वास्थ्य दिवस ‘हमारा ग्रह हमारा स्वास्थ्य’ की थीम पर मना

बलिया . उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्राप्त प्लान आफ एक्शन के अंतर्गत माननीय जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश के क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय सभागार में गुरुवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉक्टर आर बी यादव द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए बताया गया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस की “थीम” ‘हमारा ग्रह हमारा स्वास्थ्य’ रखा गया है.

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आनंद, अनुपम सिंह (जिला शिकायत प्रबंधक), शैलेंद्र पांडे (जिला समन्वयक रेड क्रॉस), डॉक्टर रंजय (डिस्ट्रिक्ट क्वालिटी कंसलटेंट, योगेश पांडे (प्रशासनिक अधिकारी) ने अपने – अपने विचार रखे!

वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर नीरज पांडे द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि पर्यावरण का असर हमारे स्वास्थ्य पर पड़ता है. इसलिए यह जरूरी है कि वातावरण को इको फ्रेंडली बनाया जाए! इसके लिए यह आवश्यक है कि अपने आस पास साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा वृक्षारोपण हेतु आम जनमानस में जन जागरूकता फैलाई जाए. साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी ने यह शपथ दिलाया कि आज हम सभी विश्व स्वास्थ्य दिवस जिसका “थीम” ‘हमारा ग्रह हमारा स्वास्थ्य’ के अवसर पर स्वस्थ रहेंगे तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैल आएंगे. वहीं अपनी चिकित्सा इकाई को स्वच्छ रखेंगे तथा स्वच्छता अभियान चलाएंगे. साथ ही प्लास्टिक प्रयोग को बंद कर वृक्षारोपण हेतु प्रचार प्रसार एवं वृक्षारोपण अभियान चलाएंगे. इतना ही नहीं मरीजों को गुणवत्ता परक सेवाएं तथा निशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराते हुए विश्व स्वास्थ्य दिवस स्वच्छ पर्यावरण एवं स्वस्थ माहौल बनाएंगे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

इस अवसर पर उषा कुमारी, निर्मला सिंह, रवि शंकर तिवारी, वाईडी मिश्रा, रणधीर सिंह, रजनी सिंह, अभिषेक सिंह, बृजेश और अनूप इत्यादि लोग उपस्थित रहे.

(बलिया से नवनीत मिश्रा की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE