अयोध्या गए कार सेवकों का किया गया सम्मान
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से आए पूजित कलश यात्रा अभियान
बलिया. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से आए पूजित कलश का बांसडीह खण्ड के श्रीराम मन्दिर नूतन विग्रह प्राण प्रतिष्ठा महा जनसंपर्क अभियान के क्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बलिया के जिला प्रचारक विशाल जी द्वारा 1992 में अयोध्याजी में हुई कार सेवा में बांसडीह व उसके आसपास के क्षत्रों से अयोध्या गए कार सेवकों का सम्मान किया गया.
जिला प्रचारक विशाल ने प्राण प्रतिष्ठा के बारे में बात करते हुए कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का प्रथम चरण पूरा हो गया है. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होना है.
प्राण प्रतिष्ठा में अब सिर्फ 20 दिन ही शेष है.उन्होंने कहा कि राम मंदिर आंदोलन सफल हो गया. अब उन सभी लोगों की आत्मा को शांति मिलेगी जिन्होंने अपने प्राण इसमें त्याग दिए, उस आंदोलन को अंतिम रूप मिल चुका है.
उन्होंने आगे बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन प्रत्येक व्यक्ति अपने आसपास के क्षेत्र के मंदिर में जाकर सुबह 11 बजे से दोपहर 1 तक भजन कीर्तन, सुंदरकांड का पाठ, हनुमान चालीसा का पाठ, राम रक्षा स्तोत्र का पाठ या विजय मंत्र श्रीराम जय राम जय जय राम का जाप करें तथा सूर्यास्त के बाद अपने की घर को दीपमाला से सजाकर दिवाली मनाएं.
22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होने वाले रामलला के नूतन विग्रह की प्रतिष्ठा के बारे में बताते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गोरक्षप्रान्त के सह प्रान्त संयोजक कुटुंब प्रबोधन संजय शुक्ल ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त अयोध्या से आये पूजित अक्षत, अयोध्या आने का निमंत्रण पत्र व भगवान के चित्र प्रत्येक राम भक्त के परिवारों में पहुंचाने का कार्य एक अभियान के रूप में रामभक्त कार्यकर्ता करेंगे.
इस अवसर पर बांसडीह खण्ड के खण्ड संघचालक अजय पाण्डेय जी, जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख सौरभ सिंह जी, सह जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख गुड्डू जी, जिला बौद्धिक शिक्षण प्रमुख निर्भय उपाध्याय जी, नगर कार्यवाह पंकज तिवारी जी, रामराज तिवारी जी व अन्य रामभक्त उपस्थित थे. उपरोक्त जानकारी इस में अभियान समिति के प्रचार विभाग के प्रमुख मारुति नन्दन ने दी है.
-
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/