कार्यकर्ताओं पर टिकी है किसी भी पार्टी की बुनियाद : राम गोविंद

रेवती : वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता और उत्तर प्रदेश विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी का पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठकों को संबोधित करने का सिलसिला जारी है. इस क्रम में वह रेवती पहुंचे.

रेवती के पचरूखा देवी मंदिर प्रांगण में कार्यकर्ताओं से और भी मेहनत करने की अपील की. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही किसी भी पार्टी के आधार होते हैं. उनके बूते ही दल का अस्तित्व होता है.

चौधरी ने कहा कि अब हमें इस तरह काम करना है जिससे वर्ष 2022 में प्रदेश में सपा की ही सरकार बने और मुझे विश्वास है बनेगी. हमारी सरकार में जाति-धर्म के भेदभाव के लिए कोई जगह नहीं होगी.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

उन्होंने कहा कि लोग अपना हक मांगते हैं तो मौजूदा शासन में उन्हें लाठी-गोली मिलती है. जेल भेज दिया जाता है. अगर कोई सवाल करते हैं तो देशद्रोही करार दे दिये जाते हैं.

नेता प्रतिपक्ष ने तमाम कार्यकर्ताओं से पार्टी और संगठन की मजबूती के लिए आज़ से बल्कि अब से ही जुट जायें. इस मौके पर समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के अलावा गांव के लोग भी शामिल थे.(फाइल फोटो)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE