टेंट लदे ट्रैक्टर पर बैठे मजदूर की हाई टेंशन बिजली तार की चपेट में आने से मौत

सांकेतिक चित्र

रसड़ा, बलिया. क्षेत्र के कैथीकला गांव के समीप सोमवार की दोपहर टेंट लदे ट्रैक्टर पर बैठे टेंट मजदूर की हाई टेंशन बिजली के तार की चपेट में आने से मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी.

 

बताया जाता है कि क्षेत्र के कुरेम गांव निवासी विकास गोंड 19 वर्ष पुत्र कमलेश गोंड अपने साथी मजदूरों संग नीबू कबीरपुर गांव से ट्रैक्टर पर टेंट का सामान लादकर कैथीकला गांव के छोटेलाल के घर शादी कार्यक्रम में जा रहा था. ट्रैक्टर जैसे ही कैथीकला गांव के  पास पहुंचा तो सड़क के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आकर विकास गंभीर रूप से झुलस गया. आनन-फानन में लोगों ने उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया. तीन भाइयों में सबसे छोटा था.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

(रसड़ा से संवाददाता संतोष सिंह की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE