

दुबहर : भीषण ठंड को देखते हुए जनपद के आशीर्वाद रेडीमेड स्टोर की तरफ से ग्राम पंचायत अखार के गरीब छोटे-छोटे बच्चों में गरम ऊनी रेडीमेड कोट का वितरण किया गया.
अखार के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुनील सिंह ने ग्राम पंचायत अखार के दादा के छपरा, मठिया, बुलापुर आदि जगह के बच्चों में कोट वितरण किया. उन्होंने आशीर्वाद रेडीमेड के मालिक जयप्रकाश को धन्यवाद दिया.


आयोजन में अरुण कुमार, अजहर हुसैन, अशोक पाठक, दुर्गेश सिंह आदि मौजूद थे. उधर, ग्राम पंचायत अखार में सोमवार के दिन ही उच्च प्राथमिक विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय में भी बच्चों को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और प्रधानाध्यापक द्वारा स्वेटर बांटे गये.
इस मौके पर संगीता सिंह, सुधा सिंह, गीता वर्मा, मधु श्रीवास्तव, विजय प्रकाश, सुरेश पाठक, चांदनी, आकांक्षा यादव, दुर्गेश सिंह, शीला सिंह आदि लोग रहे.