महिलाओं ने दो टूक कहा, योगी सरकार को शराब बेचवानी है तो दियरा या बोहा में दुकानें ले जाएं

बलिया। कदम चैराहा के गौशाला रोड़ पर स्थित जगदम्बा कॉलोनी में देशी शराब की प्रस्तावित नई दुकान खोलने के विरोध में सोमवार को मुहल्ले की महिलाएं सड़क पर उतर आयी. भारी संख्या में मौजूद महिलाओं ने शराब की दुकान को तोड़ दिया तथा चौकी, बेंच आदि में आग लगा दी. इसे भी पढ़ें – शराब दुकानों के खिलाफ विशुनपुरा में भी महिलाओं ने खोला मोर्चा

खबर मिलते ही नगर क्षेत्र में स्थित पुलिस चैकियों के पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. पुरुष एवं महिलाओं ने दुकान को बंद कराने की मांग को लेकर बलिया-बैरिया राष्ट्रीय राज मार्ग को जाम कर बंद कर दिया. पुलिस अधिकारियों के समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हुआ. महिलाओं का कहना है कि आबादी क्षेत्र में शराब के दुकान खोलने से बच्चों पर बुरा प्रभाव पडे़गा तथा वातावरण खराब होगा. महिलाओं का कहना है कि यदि योगी सरकार को शराब बेचवानी है तो वे दियरा अथवा बोहा में शराब की दुकानें स्थापित करें. महिलाओं ने चेतावनी दी है कि यदि शराब की दुकानें पुनः लगाने की कोशिश की गयी तो हम लोग जमकर इसका विरोध करेंगे. इसे भी पढ़ें – शराब के खिलाफ हल्ला बोल, अधिवक्ता नगर से सरया तक

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’