स्वयं सहायता समूह के तहत महिलाओं को दिया स्वरोजगार प्रशिक्षण

बलिया : बेलहरी ब्लाक की ग्राम पंचायत मुडाडीह में आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को कामेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रोजगारपरक प्रशिक्षण दिया गया.

इसके तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास में निशुल्क अगरबत्ती, मोमबत्ती, बिन्दी बनाने और पैगिन करने का प्रशिक्षण दिया गया. अनुदेशक हरिशंकर बर्मा ने कहा कि इस प्रशिक्षण से महिलाएं कम पूंजी में स्वरोजगार कर सकती हैं.

संस्था के सचिव संतोष तिवारी ने कहा कि संस्था का प्रयास है कि जनपद के हर गांव में लघु उद्योग स्थापित हो. प्रशिक्षण में ममता, रेखा, रेनू, सविता, मंजू सहित तीस महिलाओं ने भाग लिया. ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि राजीव कुमार सिंह भी मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’