महिला ग्राम प्रधान ने छात्र-छात्राओं को किया स्वेटर वितरित

  • अभिभावकों से बच्चों के दाखिले परिषदीय स्कूल में करवाने की अपील

दुबहड़ : स्थानीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय दुबहड़ पर सोमवार को विद्यालय के छात्र छात्राओं को महिला ग्राम प्रधान ने ऊनी स्वेटर का वितरण किया. इस कड़ाके की ठंड में स्वेटर पाकर बच्चे खुशियों से चहक उठे.

मुख्य अतिथि महिला प्रधान मधुबाला मिश्रा ने कहा कि “सब पढ़े सब बढ़ें” के उद्देश्य की पूर्ति के लिए वर्तमान सरकार मुफ्त शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के ड्रेस, जूते, मोजे, बैग, स्वेटर आदि मुफ्त उपलब्ध करा रही है.चच

 

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

उन्होंने कहा कि सरकार का यह निर्णय बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए एक अच्छा कदम है. उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालयों में कराने की अपील की.

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक शशिभूषण शुक्ल, मीना तिवारी, राजेश कुमार पांडेय, अजीत कुमार पांडेय, मंजूबाला चौबे, मधु गुप्ता, पूनम यादव, अरविंद चौबे, सरस्वती, दुलिया, ज्ञान्ती देवी आदि उपस्थित रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE