
सहतवार, बलिया. शुक्रवार की रात सहतवार क्षेत्र के ग्राम सभा महाराजपुर में एक 24 वर्षीय महिला की उसके घर में फंदे से लटका शव मिलने से सनसनी फैल गई। संदिग्ध परिस्थिति में मौत की घटना की सूचना मिलने पर पहुंची सहतवार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया .
इस बारे में पुलिस का कहना है कि लड़की के घर वालों के तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है, अगर तहरीर मिलेगी तो करवाई होगी.
बताया जा रहा है कि महाराजपुर निवासी आरती (24 वर्ष) पत्नी रमाकांत यादव शुक्रवार की शाम को खाना बनाकर 8 बजे के करीब कमरे में चली गयी. खाने के समय जब वह नहीं दिखाई दी तो घरवाले उसे खोजने लगे. उन्हें पता चलता कि उसके कमरे का दरवाजा बंद है .
घरवाले दरवाजा खुलवाने लगे लेकिन वह दरवाजा नहीं खुला तो किसी अनहोनी की आशंका से घरवाले जंगले से अंदर देखे तो वह फंदे से लटकी हुई थी . इसी बीच किसी ने सहतवार पुलिस को सूचना दे दी .
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
पुलिस मौके पर तुरंत पहुंच गयी. घरवालों ने दरवाजा तोड़कर महिला की साड़ी को हंसिया से काट कर नीचे उतारा. महिला के मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया . महिला को एक पुत्र और एक पुत्री है.
(सहतवार से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)