पिकअप की रफ्तार से महिला की मौत

road accident
पिकअप की रफ्तार से महिला की मौत

 

बलिया. सिकंदरपुर बेल्थरा मार्ग अंतर्गत नवरतनपुर चट्टी पर बुधवार को पिकअप की चपेट में आने से एक 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई. मौजूद लोगों ने आनन फानन में महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया.

सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के एकसार गांव निवासी साजिदा पत्नी कदम रसूल बुधवार की सुबह किसी को गाड़ी पकड़वाने के लिए नवरतनपुर चट्टी पर आयी थी, तभी बेल्थरा रोड के तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने धक्का मार दिया.

इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. मौजूद लोगों ने उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए बलिया भेज दिया.

  • आशीष दुबे की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’