- घर वालों का कहना है गैस के लीकेज से लगी आग
बैरिया: स्थानीय थाना क्षेत्र के शुभनथही गांव में शनिवार की देर शाम खाना बनाते समय गैस लीकेज से लगी आग से खाना बना रही महिला गंभीर रूप से झुलस गई. आग लगने से उनका पूरा घर और लाखों रुपये का सामान जल कर राख हो गया.
बता दें कि पुष्पा देवी (35) पत्नी अर्जुन वर्मा गैस सिलेंडर पर खाना बना रही थी. तभी अचानक आग पकड़ने से वह बुरी तरह झुलस गई. वहीं घर में रखे कपड़े, खाद्यान्न, बिस्तर और नकद पांच हजार रुपये जलकर राख हो गए.
ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया. पुष्पा देवी को इलाज के लिए सोनबरसा अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद वहां घायल महिला को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.