
डॉक्टर की लापरवाही से रसड़ा में जच्चा-बच्चा की मौत, पुलिस ने दर्ज की FIR
बलिया. रसड़ा के एक निजी अस्पताल में इलाज में लापरवाही के चलते जच्चा-बच्चा की मौत का आरोप लगा है. 35 साल की महिला के पति का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही से उनके बच्चे और पत्नी की मौत हुई है.
कोतवाली पुलिस को दी गयी तहरीर में नगरा के सोना पाली निवासी चंदन कुमार ने बताया है कि उनकी पत्नी पूनम देवी गर्भवती थीं. डिलीवरी के लिए शनिवार की शाम को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. ये भी आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही से नवजात भी जीवित नहीं था, और महिला की भी तबीयत ज्यादा खराब हो चुकी थी.
गंभीर हालत में महिला को मऊ ले जाया गया, लेकिन वहां से भी आगे के लिए रेफर कर दिया गया. रात में करीब एक बजे महिला की मौत हो गयी.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
पुलिस ने महिला के पति की शिकायत पर डॉक्टर विनय कुमार सिंह, उसकी पत्नी और स्टाफ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह ने बताया की चिकित्सक और बाकी नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है.
-
आशीष दुबे की रिपोर्ट