महिला ने चकबंदी अधिकारियों पर फर्जी वरासत बनाने लगाया आरोप, एसडीएम को सौंपा पत्र

बेल्थरारोड, बलिया. तहसील के शाहपुर टिटिहा गांव निवासी सोना यादव पत्नी रामप्रवेश ने बुधवार को एसडीएम को एक पत्र सौंपा इसमें चकबंदी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत कर फर्जी वरासत करने का आरोप लगाया.

 

महिला ने इस मामले में एसडीएम से इस प्रकरण की जांच कराकर चकबंदी विभाग के दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की.

 

एसडीएम दीपशिखा सिंह ने पीड़ित को प्रकरण की जांच कराकर समस्या से निजात दिलाने का भरोसा दिलाया है.

 

पीड़ित महिला सोना यादव ने बताया कि मैं बिल्थरा रोड तहसील क्षेत्र के शाहपुर चुटिया गांव के निवासियों मेरे पति की मौत 7 मार्च 2021 को हो चुकी है वर्तमान समय में मेरे गांव में चकबंदी प्रक्रिया के अंतर्गत चल रहा है. मेरे पति की मौत के बाद चकबंदी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी क्षेत्रीय लेखपाल मनोज यादव, चककर्ता ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव और सहायक चकबंदी अधिकारी महेंद्र की मिलीभगत से वरासत में मेरे पति के स्थान पर मेरे ज्येष्ठ राम सजीवन पुत्र खरभान दर्ज कर दिया है. जबकि मेरे पति के 3 पुत्र तथा दो पुत्री हैं. इसमें एक पुत्री की शादी हो चुकी है.

(बेल्थरा रोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’