
पंचायत चुनावों में रविवार सुबह से हो रही मतगणना के बाद कई ग्राम पंचायतों पर विजयी हुए उम्मीदवारों के नाम सामने आ गए हैं। नवानगर ब्लॉक के 12 ग्राम पंचायतों पर नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों और उन्हें मिले मतों का विवरण देखें.
रुद्रवार गांव के प्रधान पद पर नमिता राय (829) ने अपने प्रतिद्वंदी सुनीता शर्मा (448) को 381 मत से हराया।
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
चकभड़िकरा में जेपी वर्मा (330) ने रीता देवी (268) को 62 मत से हराया।
बघुडी में राजेश वर्मा (564) ने कमलेश वर्मा (378) को 186 मत से हराया।
ईसारपिथापट्टी में शिवशंकर यादव (715) ने जितेंद्र चौरसिया (450) को 265 मत से हराया।
शेखपुर में हाकिम कनौजिया (134) ने बीरबल (115) को 19 मत से हराया।
चकपुरुषोतम स्वामीनाथ यादव (480) ने कल्पना श्रीवास्तव (448) को 32 मत से हराया।
चकखान में निशा देवी (544) ने मंजू देवी (370) को 174 मत से हराया।
हुसैनपुर सिमा देवी (782) ने चम्पा देवी (699) को 83 मत से हराया।
नवानगर नीतीश कुमार (583) ने कन्हैया गोड़ को 11) मत से हराया।
भांटी विनोद वर्मा (1121) ने शिवशंकर यादव (750) को 371 मत से हराया।
तेंदुआ रीना सिंह (562) ने कलावती देवी (185) को 377 मत से हराया।
देवकली से सुनील पांडेय (440) ने अरुण पांडेय (383)को 57 मत से पराजित किया
Maniyar Block Ka Kab Aayega