बिल्थरारोड(बलिया)। नगर के सोनाडीह तिराहा स्थित सहर एजुकेशनल बिल्थरारोड के तत्वाधान में बुधवार को आयोजित छात्रों की पेंटिंग व मेंहदी प्रतियोगिता में 33 छात्राओं ने प्रतिभाग किया. खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को प्रमाणपत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
पेंटिंग प्रतियोगिता में कक्षा 9 की अरीशा प्रथम स्थान, कक्षा 4 की ख़ुशी यादव द्वितीय व कक्षा 7 की महरूख फातिमा को तृतीय स्थान मिला. मेंहदी प्रतियोगिता में कक्षा 7 की फिजा फात्मा भाग लिया. सभी प्रतिभागी छात्राओं को विद्यालय की प्रिंसिपल शकीला मैडम ने प्रमाणपत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. साथ ही इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. वहीं प्रबन्धक डा. सुल्तान अहमद आजमी ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से छात्रों को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है. इस मौके पर डा. शेखू, तरनुम, हारून रसीद, जकिया, जरीना, तसमीन, सूफिया, सना ,आशिया आदि उपस्थित रहे.