जल्द ही सोलर लाइट, पाइप लाइन व बेहतरीन रास्तों से सुसज्जित होगा नं बैरिया

नगर विकास मंत्री ने दिया ग्रीन सिग्नल, जुलाई में आ जाएगा विकास के लिए धन

बैरिया(बलिया)। बहुत जल्द ही सोलर लाइट, पाइप लाइन व बेहतरीन रास्तों से आदर्श नगर पंचायत बैरिया सुसज्जित होगा. नगर पंचायत के अध्यक्ष शान्ति देवी के प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा ‘मंटन’ शनिवार को लखनऊ स्थित नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना के आवास पर मिलकर बैरिया नगर पंचायत में विकास कार्यों का डीपीआर प्रस्तुत किया. नवसृजित नगर पचांयत बैरिया के चहुमुखी विकास के तरफ ध्यान आकर्षित कराया. अध्यक्ष प्रतिनिधि मंटन वर्मा ने नगर विकास मंत्री से बैरिया का बलिदानी इतिहास बताते हुए अवगत कराया कि देश मे सबसे पहले बंगाल के मेदिनीपुर, महाराष्ट्र के सतारा और उप्र के बलिया जनपद आजाद हुए था. आजादी की लड़ाई में अपना बलिदान देने में अग्रणी बैरिया का विकास बहुत आवश्यक है. इस पर मन्त्री श्री खन्ना ने आश्वस्त किया कि जुलाई महीने में बैरिया नगर पचांयत को पैसा विकास के लिए भेज दिया जायेगा. बैरिया नगर पंचायत को विकास से संतृप्त करने के लिए जितना धन आवश्यक होगा इसके लिए सरकार तैयार है. शहीदों के स्मृति मे कार्य आवश्यक है. सरकार विकास के प्रति सदैव तत्पर है. अध्यक्ष प्रतिनिधि मन्टन के साथ सलेमपुर सांसद रवीन्द्र कुशवाहा भी नगर विकास मन्त्री जी के आवास पर मौजूद थे. उन्होंने भी बैरिया के विकास के लिए मंत्री से सिफारिश की. दूरभाष पर मंटन वर्मा ने बताया कि बैरिया नगर पंचायत के विकास के लिए जहां जैसे प्रयास करना होगा वह करूंगा. नगर पंचायत का विकास हमारा पहला उद्देश्य है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’