रेवती(बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के भैंसहा ग्राम सभा के उमती मौजा में सब्जी के खेत में सिंचाई कर रही दो लड़कियां बिजली का तार टूट कर गिरने व उसके विद्युत करेंट की जद में आने से बुरी तरह झुलस गयीं. आसपास के लोग बालिकाओं को स्थानीय सीएचसी पर पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया. जानकारी के मुताबिक शनिवार को अपराह्न के समय उमती मौजा में स्थित अपने खेत जिसमें सब्जी (बोरो) बोया गया था की सिंचाई करते समय अचानक बिजली तार टूट कर गिर गया. तार गिरते ही लाइन भी कट गई लेकिन करंट के जद में आने से रामावत वर्मा की 12 वर्षीय पुत्री रेणू वर्मा तथा 8 वर्षीय पुत्री नेहा निवासिनी हलखोरवा चक करंट की जद में आने से बुरी तरह झुलस गई. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग तुरंत जुट गए तथा दोनों लड़कियों को स्थानीय सीएचसी पर पहुंचाए.