सहतवार(बलिया)। नव निर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष सरिता सिंह का नागरिक अभिनंदन समारोह सोमवार को सहतवार के उत्तर टोला में हुआ. समारोह के दौरान नागरिकों ने अपने अध्यक्ष को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.
समारोह को संबोधित करते हुए नव निर्वाचित अध्यक्ष सरिता सिंह ने कहा कि आपने हम पर जो विश्वास जताया है. उसके लिए मैं आप सबकी आजीवन आभारी रहूंगी. नगर पंचायत के विकास का जो खाका मेरे ससुर स्व. बद्रीनाथ सिंह एवं सासु माँ स्वर्ण प्रभा सिंह ने खींचा है, उसे मैं आगे बढ़ाने का हर संभव प्रयास करुंगी.
नीरज सिंह गुड्डु ने कहा कि हमें आप पर विश्वास है तथा आपका विश्वास हमारे यहां सुरक्षित है. हम वादों में नहीं बल्कि विकास में विश्वास रखते हैं. उन्होंने कहा कि हमारी मंशा यह है कि नगर पंचायत सहतवार प्रदेश का सबसे विकसित नगर पंचायत बने.
स्वागत समारोह में उमेश सिंह,महेश सिंह, पीएन सिंह, विजय सिंह, जवाहर प्रसाद, योगेन्द्र सिंह, राहुल सिंह, झमन, बब्लू सिंह, सुभाष सिंह, रिंकू सिंह, रुद्रा सिंह, मुकेश सिंह, विवेक पाण्डेय, राजाबाबू, रामजी सिंह, ओमप्रकाश सिंह आदि लोगो ने अपना विचार प्रकट किया. अध्यक्षता श्रीराम सिंह व संचालन राजेश्वर सिंह ने किया.