समाधान दिवस पर महिला की शिकायत… साहब! पति के कपड़ों से आती है बदबू, मैं उनके साथ नहीं रहना चाहती

बैरिया, बलिया. पिछले बीस वर्षों से पति के साथ रह रही पत्नी ने बैरिया थाना पहुँच कर समाधान दिवस पर उप जिलाधिकारी बैरिया आत्रेय मिश्र से दोनों हाथ जोड़कर विनती करते हुये कहा कि साहब मैं अपने पति के साथ अब नहीं रहना चाहती. इनका कपड़ा हरवक्त इतना मैला कुचैला रहता है इनके शरीर व कपड़े से दुर्गंध आती है लिहाजा हमने तय कर लिया है कि मैं इनसे अलग रहूंगी. मुझे इनसे छुटकारा दिलवा दीजिए.

 

थाना समाधान दिवस पर इस तरह की फरियाद से अधिकारी से लगायत फरियादी हर कोई भौचक्का रह गया.

 

एसडीएम ने पति को बुलवाया और पूछा क्यों गंदे रहते हो. पति बोला खेत में काम करता हूं७किसान हूँ खेत में मवेशी भी रखा हूं. दिन भर काम करने मवेशियो का चारा काटने,गोबर फेकने व मवेशियो को खिलाने पिलाने से वस्त्र गंदा तो होगा ही

 

अधिकारियों ने उसे काफी फटकार लगाते हुये कहा कि सभी काम करने के बाद तुम खुद भी साफ सुथरा रहा करो वर्ना हाथ मलते रह जाओगे. काफी समझाने बुझाने के बाद एसडीएम ने पति पत्नी को साथ रहने के लिये तैयार किया. और किसी तरह से समझा-बुझाकर पति पत्नी को वापस घर भेजा.

 

मामला बैरिया नगर पंचायत के एक गांव का है. थाना समाधान दिवस पर आये इस अजीबोगरीब मामले को लेकर दिनभर चर्चा का माहौल बना रहा.

(बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’