कालाजार प्रभावित क्षेत्रों में पहुंची डब्ल्यूएचओ की टीम

  • कालाजार की चपेट में आए लोगों की ली विस्तृत जानकारी

बैरिया : विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और पीएोटीएच (पाथ) की केंद्र-प्रदेश सरकार की टीमों ने शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुरली छपरा का निरीक्षण किया.

इस दौरान विकास खण्ड मुरलीछपरा क्षेत्र के कालाजर और बुखार से हुई मौतों की विस्तृत जानकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डा. देवनिति सिंह से ली.

डब्ल्यूएचओ के सदस्यों ने कालाजर से जुड़े एक एक बिंदु पर गहन समीक्षा की. टीम के सदस्यों ने गांव के लोगों से इससे सम्बंधित सवाल भी पूछे.

पीएचसी मुरलीछपरा के बाद पूरी टीम ग्राम पंचायत चांददीयर के ठेकहां गांव पहुंची. वहां पीड़ितों और उनके परिवार के लोगों से मौके पर ही जानकारी हासिल की. डब्लूएचओ और पाथ टीम के इस निरीक्षण से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मचा रहा.

इस मौके पर टीम के सदस्यों में डॉ. वी. रमेश, डॉ. राजन पाटिल, डॉ. एम. हुसैन, डॉ. नीरज पाण्डेय, डॉ. राखिफ अख्तर, डॉ. राशिद खान और मॉनिटर राशिद मौजूद थे. इनके अलावा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बिरेन्द्र यादव, धर्मेंद्र सिंह सहित गांव के एक दर्जन लोग उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’