मंत्री पद मिले या न मिले, हम एनडीए में है और आगे भी रहेंगे- अरविंद राजभर

Whether we get ministerial post or not, we are in NDA and will remain so in future also - Arvind Rajbhar
मंत्री पद मिले या न मिले, हम एनडीए में है और आगे भी रहेंगे- अरविंद राजभर

नरहीं, बलिया. मंत्री पद मिलें या न मिले, हम एन डी ए में है और आगे भी रहेंगे. आगामी लोकसभा चुनाव में पूर्वांचल में बीस सीटें जीत कर दिखाएंगे. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भस्मासुर है, जिस पार्टी से गठबंधन करते हैं, उसे खत्म कर देते है.

उक्त बातें भारतीय सुहेलदेव पार्टी के महासचिव अरविंद राजभर ने नरही में श्रीधर पैलेस के उद्घाटन समारोह के दौरान कही.

मंगलवार को राजेश्वर मोड़ के पास नरही में बने एक पैलेस के उद्घाटन समारोह में शामिल होने पहुंचे भासपा के अध्यक्ष पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर के लड़के अरविंद राजभर ने कहा कि 2017 में मंत्री पद मिला था लेकिन कुछ मामलों को लेकर मतभेद था लेकिन अब सरकार ने मेरी मांगें मान ली है और हम एन डी ए गठबंधन का हिस्सा है. आगे भी रहेंगे, मंत्री पद कोई मायने नहीं रखता है, अपनी पार्टी की ताकत 2024 लोकसभा चुनाव में पूर्वांचल में 20 सीटें जीत कर दिखा देंगे तथा एनडीए 80 जीतने जा रहा हैं.

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बारे में अरविंद राजभर ने बताया कि वे भस्मासुर है जिस पार्टी से गठबंधन करते हैं वह पार्टी खत्म हो जाती है. उदाहरण के तौर पर कांग्रेस और बसपा का जिक्र किया. उद्घाटन समारोह में शामिल होने वालों में पूर्व मंत्री नारद राय, पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी, वंश नारायण राय, जीतेन्द्र नाथ राय, वीरेंद्र राय, रामनारायण पासवान, अखिलेश राय, संदीप कुमार राय, प्रवीण कुमार राय, श्याम कुमार राय आदि लोग उपस्थित रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
  • नरही से विशंभर प्रसाद की रिपोर्ट

 

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE