


गाजीपुर से विकास राय
करीमुद्दीन पुर गांव में अचानक एक ट्रैक्टर मकान से टकराने के बाद शीर्षासन के स्थिति में खडा हो गया. चालक बाल बाल बच गया, पर उसे हल्की चोट लगी है. इस ट्रैक्टर को देखने के लिए लोगों की भारी भींड जमा हो गयी. अब उसे दुबारा सही हालत में ले आने के लिए जरूरी इंतजामात किये जा रहे है.
