सिकन्दरपुर (बलिया)। तहसील क्षेत्र के कैथवली (मासूमपुर) गांव के जले ट्रांसफार्मर को बार-बार मांग किए जाने के बावजूद अब तक बदला नहीं गया. इसके चलते बिजली के अभाव में कठिनाई झेल रहे उपभोक्ताओं में विद्युत विभाग की उपेक्षा के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है.
इसे भी पढ़ें – पखवाड़ा बीता, लेकिन ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला
ग्रामीणों ने चेताया तत्काल कार्रवाई नहीं हुई तो धरना देंगे
ग्रामीणों ने चेतावनी दिया है कि यदि ट्रांसफार्मर को शीघ्र बदलकर गांव में बिजली की आपूर्ति बहाल नहीं की गई तो तहसील कार्यालय पर धरना दिया जाएगा. उक्त ट्रांसफार्मर एक माह पहले जल गया था.
इसे भी पढ़ें – उमस भरी गर्मी में मिल्की मोहल्ला की बत्ती गुल
- बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
- बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
- बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
- अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
- अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.