आग लगी की घटना में गेहूं एवं भूसा खाक
मनियर, बलिया. डीजल इंजन की साइलेंसर से निकली चिंगारी से पंपिंग सेट ट्यूबेल पर रखा मड़ाई करके गेहूं एवं भूसा जलकर खाक हो गया.
घटना शनिवार की अपराहन करीब 4:00 बजे मनियर नवका ब्रह्म के पास वार्ड नंबर 3 पूरब टोला का है. ट्यूबेल पर रखा रवि गोंड, धर्मेंद्र गोंड़,सत्येंद्र गोंड़, मुकेश गोंड़ पुत्र पशुपति गोंड का सारा अनाज एवं भूसा जलकर खाक हो गया .डीजल इंजन के साइलेंसर से चिंगारी निकली जो झोपड़ी के टाट को पकड़ लिया.
उसके बाद झोपड़ी धू-धू कर जल उठी. पछुआ हवा के झोंके ने आग में घी डालने का काम किया .देखते-देखते गेहूं भूसा को भी आगोश में ले लिया. आग की लपटें देखकर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया.
मनियर से वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट