शुरुआत में ही खोट दिख जाये तो अंजाम क्या होगा

शुरुआत में ही खोट दिख जाये तो अंजाम क्या होगा

सीयर में उच्च श्रेणी की पैथालोजी कक्ष के नए निर्माण में धांधली  

मिट्टी की जगह भरा गया कचरा, जिम्मेदार मौके से नदारत

बिल्थरारोड (बलिया). एक कहावत है कि जब शुरुआत में ही खोट दिख जाये तो अंजाम क्या होगा, यह सभी को पता हो सकता है. मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीयर में उप्र सरकार की ओर से जनहित में उच्च श्रेणी की पैथालोजी कक्ष के नए निर्माण में धांधली का है. सोमवार को जेसीबी के माध्यम से निर्माण के नीव के बीच में मिट्टी भराई होने के लिए मिट्टी परिसर में गिराई गयी थी.

लेकिन मिट्टी से पहले पलास्टिक युक्त नाला का कचरा नीचे भरने के बाद उसे मिट्टी ऊपर से डालकर ढक दिया गया. दर्शकों का ऐसा मानना है कि भविष्य में इसका फर्श कमजोर सावित होकर टूट सकता है. मौके पर जिम्मेदार किसी अधिकारी का पता नही था.

सीएमओ डा0 जयन्त कुमार ने दूरभाष पर इसके बावत बताया कि इस बावत कार्यवाही की जायेगी. मौके पर लोगों में चर्चा दिखी कि जब शुरुआत में ही खोट दिख जाये तो अंजाम क्या होगा ? अभी तो निर्माण की शुरुआत है, और पूरे भवन का निर्माण होना शेष है, और यह नव निर्माण भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ना शुरु हो गया हैऔर जिम्मेदार अधिकारी मौन दिख रहे हैं.

उ.प्र. सरकार की ओर से जनहित में उच्च श्रेणी की पैथालोजी कक्ष का नया निर्माण कराया जा रहा है. जहां मंहगी से मंहगी पैथालोजी की जांच एक छत के नीचे निर्धारित सरकारी शुल्क पर उपलब्ध हो सकेगा. यह कक्ष उ.प्र. राज्य निर्माण सहकारी संघ द्वारा 48.29 लाख रुपये की लागत से 20.5 x 9.90 मीटर की परिधि में निर्माणाधीन है.
बिल्थरारोड से उमेश कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’