खाना परोसने में देर क्या हुई, युवक को पीट पीट कर मार डाला

मनियर (बलिया)। वैवाहिक कार्यक्रम में भोजन परोसने में देर होने पर युवकों ने एक युवक को लाठी-डंडे से पीटकर मौत के घाट उतार दिया. घटना मनियर थाना क्षेत्र के विक्रमपुर पश्चिम गांव में शनिवार की रात की है. हरिकिशुन पटेल की लड़की संगीता की शादी थी. बारात सुखपुरा थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव से शिवजी पटेल के लड़के शिवशंकर पटेल की आयी थी. दरवाजे पर बारात लगाने की तैयारी चल रही थी. एक तरफ भोजन भी चल रहा था.

गांव के ही कुछ युवक भोजन करने पहुंचे थे. खाना परोस रहे युवक ने कहा कि पत्तल घट गया है, आ जा रहा है तो भोजन करवा दे रहे हैं. इसी पर युवक आगबबूला हो गए. कहने लगे कि जब भोजन नहीं कराना था तो हम लोगों को बुलाए क्यों? इसी पर बात बढ़ गयी और युवक कुर्सी चलाकर खाना खिलाने वाले युवकों को मारने लगे. लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामला शांत कराया. तब तक यह बात पूरी  बस्ती में आग की तरह फैल गयी. हमलावर युवकों के पक्ष के लोग लाठी-डंडे लेकर घटनास्थल पर पहुंच गये और पटेल घरातियों पर टूट पड़े. मारपीट में विशाल (20 वर्ष) पुत्र सत्यनारायण पटेल बुरी तरह घायल हो गया. इसके अतिरिक्त़ अजय (16) पुत्र सत्यनारायण पटेल, अमित (18) पुत्र श्रीनिवास पटेल, नंदलाल (18) पुत्र मनु पटेल, सुरजीत यादव (20) पुत्र मारकंडेय घायल हो गए.
घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने विशाल को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में विशाल की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया. वाराणसी ले जाते समय विशाल की रास्ते में ही मौत हो गयी. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. इधर, रात में ही जल्दी-जल्दी शादी कर लडकी की विदाई कर दी गयी. विक्रमपुर गांव में लाठी-डंडे से युवक की हत्या से गांव में काफी तनाव है. एएसपी विक्रांतवीर भारी पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुंच गये हैं. घटना के बाद पूरी यादव बस्ती में सन्नाटा छा गया है. घर में केवल औरत और बुजुर्ग को छोड़कर कोई दिखाई नही दे रहा है.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’