

बलिया। बलिया से परिवर्तन यात्रा चलकर 11 नवम्बर को गाजीपुर में प्रवेश करेगी. इस यात्रा का भव्य स्वागत मुहम्मदाबाद विधान सभा क्षेत्र के भांवरकोल ब्लाक के मिर्जाबाद मनिया चट्टी पर भाजपा नेता आनन्द राय मुन्ना के नेतृत्व में किया जाएगा.
आनन्द राय मुन्ना ने रविवार को अपने तूफानी दौरा के कार्यक्रम में कनुवान, बसनिया, सियाडी, मसौनी, ढुंढिया, देवरिया, मिश्रवलिया, खरडीहा, जोगा, राजापुर समेत दर्जनों गांव का सम्पर्क कर 11 नवम्बर को परिवर्तन यात्रा का भव्य स्वागत कार्यक्रम में और 14 नवम्बर को गाजीपुर में प्रधानमंत्री मोदी जी की जनससभा में मुहम्मदाबाद विधान सभा क्षेत्र से भारी संख्या में भागीदारी करने की अपील की. इस मौके पर आनन्द राय मुन्ना के साथ पीयूष राय, नीरज राय, दिनेश राय गुड्डू, गोलू राय, देव शुक्ला, जयशंकर राय, राधेश्याम, देवेन्द्र सिंह देवा, नीरज कुमार सिंह, शिब्बू मिश्र समेत ढेर सारे लोग उपस्थित रहे.
