समाजवादी पार्टी के नेताओं में शोक की लहर

समाजवादी पार्टी के नेताओं में शोक की लहर

बलिया. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ताई एवं पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव की दादीजी श्रीमती समंद्रा देवी (84 ) के देहांत का समाचार सुनकर जनपद के समाजवादी पार्टी नेताओं में शोक की लहर दौड़ गई. पार्टी के जिला कार्यालय पर एक शोक सभा आयोजित की गई जिसमें उपस्थित नेताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री राम गोविंद चौधरी ने कहा की हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इस समय व्यक्तिगत रूप से दुख से गिरे हुए हैं.

अभी नेताजी के गुजरे हुए 1 वर्ष भी नहीं हुए कि उस परिवार में यह दूसरी दुखद घटना घटित हो गई. ईश्वर गत आत्मा को सद्गति प्रदान करें तथा दुखी परिवार को यह दुख सहन करने की ताकत दें. इस अवसर पर अन्य लोगो में सर्वश्री अम्बिका चौधरी, संग्राम सिंह यादव, सनातन पाण्डेय, राजीव राय, जयप्रकाश अंचल, श्रीमती मंजू सिंह राम इकबाल सिंह आदि नेता उपस्थित रहे. अध्यक्ष्ता राजमंगल यादव और संचालन सुशील पाण्डेय “कान्हजी” ने किया.
अन्त में दो मिनट का मौन रख गतात्मा की शान्ति हेतु कामना किया गया.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’