बलिया। बेहतर स्वास्थ्य के लिए शुद्ध पेयजल का होना जरूरी है. इस पर हर किसी को ध्यान देना चाहिए. इसके साथ ही जल का संरक्षण भी आवश्यक है, क्योंकि पूरे विश्व में पेयजल की कमी की बात सामने आ रही है. गिरता भू-जल स्तर, नदियों का प्रदूषित पानी, सूखते-सिमटते तालाब व झील आज सबके सामने है.
उक्त बातें रोटरी क्लब के सचिव व बंधन बैंक के मैनेजर पवन कुमार सिंह के है. वे शिक्षा क्षेत्र बेरूआरबारी के प्रावि करमपुर नवीन व शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के प्रावि हल्दी नम्बर-दो को वाटर फिल्टर उपलब्ध कराने के बाद बोल रहे थे. उन्होंने बच्चों को एक शिक्षक की तरह समझाया कि जल का प्रयोग कैसे करें, ताकि स्वास्थ्य भी बेहतर रहे और जल का संरक्षण भी हो. इस मौके पर रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ श्रीवास्तव, सीएमसी के सचिव उपेन्द्र सिंह, प्रदीप यादव, भोला प्रसाद, रूस्तम अली, सतीश कुमार, कुमुद तिवारी, रामसिद्धि राम इत्यादि मौजूद रहे. आगंतुकों के प्रति प्रावि करमपुर नवीन के प्रधानाध्यापक उमेश कुमार सिंह ने आभार व्यक्त किया.