जल संकट से बचने के लिए वर्तमान में जल संरक्षण की आवश्यकता

बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया के परिसर में गांधी महाविद्यालय मिड्ढा-बेरुआरबारी के राष्ट्रीय सेवा योजना के दोनों इकाइयों का विशेष शिविर के दूसरे दिन अंजली, अजीत कुमार के द्वारा वाणी वन्दना से शुरू हुआ. अतिथियों का स्वागत गीत के माध्यम से विभा, रिंकी ने किया. कार्यक्रम में जल संरक्षण विषय पर कुबेर, गौतम ,प्रीति ने अपना विचार व्यक्त किया.

मुख्य अतिथि दूजा देवी महाविद्यालय के प्राचार्य डा पंकज सिह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उदे्श्यों को बताते हुये समाज मे उनकी भूमिका पर चर्चा किया. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में सतीश चन्द्र महाविद्यालय के भूगोल विभाग के प्रवक्ता डॉ बृजेश कुमार तिवारी ने नदियों के प्रदूषण के कारण एवं उसके निवारण पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने भविष्य को जल संकट से बचने के लिए वर्तमान में जल संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया. गांधी महाविद्यालय के भूगोल विभाग के प्रवक्ता पवन कुमार पांडेय ने जल संरक्षण के विस्तृत आयामों की चर्चा की. अध्यक्षीय वक्तव्य देते हुए पंडित महेंद्र प्रताप शुक्ल ने जल संरक्षण, वैकल्पिक ऊर्जा का प्रयोग करने हेतु स्वयं सेवक एवं स्वयं सेविकाओं को जागरूक किया.
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम अधिकारी डॉ रवि भूषण मिश्र ने किया, तथा संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ मीरा पांडेय ने किया. कार्यक्रम में सुधीर कुमार मिश्र, राज नारायण तिवारी, जयमुनी आदि महाविद्यालयीय कर्मचारियों की उपस्थिति रही.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’