जायरा वसीम के समर्थन में बुद्धिजीवी लामबन्द

बलिया। बॉलीवुड अभिनेता/निर्माता/निर्देशक आमिर खान की प्रेरणादायी फिल्म दंगल में प्रसिद्ध रेसलर गीता फोगाट के बपचन की भूमिका निभाने वाली कश्मीरी बाला जायरा वसीम को कट्टरवादियों द्वारा दी जा रही  धमकी से स्थानीय बुद्धिजीवियों एवं कलाकारों में काफी रोष है. ज्ञातव्य है कि जायरा वसीम कट्टरपंथियों की धमकी से इतना डर गयी कि उन्हें फेसबुक  पर माफी तक मांगनी पड़ी जो दुर्भाग्यपूर्ण है.

इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अभा गोड़ महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक व समाज सेवी छितेश्वर गोड़ ने अलगावादियों को चेतावनी देते हुए कहा कि कश्मीर ही नहीं, पूरा भारत तथा विश्व जायरा वसीम के साथ खड़ा है. कहा कि इसके पूर्व भी तमाम मुस्लिम अभिनेत्रियों ने अपनी प्रतिभा का झंडा भारतीय सिनेमा में गाड़ा है. अलगावादियों ने कारनामों को भारतीय समाज तथा भारतीय सेना नेस्तना बूद कर देगी. कहा कि ऐसे ही जाबांज बालिका युसूफ मलाला को भी अलगावादियों ने गोली मारकर हतोत्साहित करना चाहा था, लेकिन अपने आत्मविश्वास, साहस तथा बहादुरी के बल  पर वह आज कश्मीरी तथा भारतीय लड़कियों का रोल मॉडल बन गई है. खुदा करे ऐसी जाबांज तथा हिम्मत वाली लड़कियां हर परिवार में पैदा हो.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’