दुबहर, बलिया. स्थानीय पुलिस को एक वांछित वारंटी के गिरफ्तारी में सफलता मिली है.
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध उन्मूलन एवं अपराधियों व वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाए जा रहा है.
इस अभियान के तहत थाना दुबहर, बलिया में वांछित कई महीनों से फरार चल रहा वांछित वारंटी अभियुक्त चन्द्रशेखर यादव पुत्र सिंहासन यादव नगवा थाना दुबहर जिला बलिया को 14 जुलाई को 10.40 बजे गिरफ्तार किया गया.
उप निरीक्षक जयशंकर राठौर अपने सहकर्मियों के साथ वारंटी को उसके गांव नगवा से गिरफ्तार किया. वारंटी के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए वाया न्यायालय जेल भेज दिया गया.
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)