![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
बैरिया, बलिया. विगत दिनों ट्रैक्टर चोरी का वांछित तीसरा अभियुक्त विकास यादव पुत्र लाल बाबू राय निवासी गोरिया छपरा, रिविलगंज, सारण बिहार को सोमवार को वाहन चेकिंग के दौरान मांझी पिकेट के समीप से पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार विकास के पास से लोडेड पिस्टल भी बरामद किया गया है. एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि गत शुक्रवार को लीला छपरा,बैरिया निवासी सुशील गुप्ता की ट्रैक्टर को चोरोंं ने चुरा लिया था. जिसका तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर 12 घंटे के अंदर ही दो चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से ट्रैक्टर व ट्रैक्टर चुराने के दौरान साथ रही दो स्कार्पियो को बरामद करने में सफलता प्राप्त किया था जबकि दो आरोपी पुलिस के पकड़ से दूर थे. सोमवार को चौकी प्रभारी बांक बहादुर सिंह अपने हमराहियों के साथ बिहारी अपराधियों के क्षेत्र में आने की सूचना पर मांझी पिकेट बार्डर के समीप संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रहे थे इसी बीच वाहन चेकिंग के दौरान पहचाने जाने पर पुलिस द्वारा विकास को गिरफ्तार कर लिया गया. जमा तलाशी में विकास के पास से लोडेड पिस्टल व कारतूस भी बरामद की गयी पुलिस ने विकास यादव को 260/22 धारा 379,411 व 25 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय चालान भेज दिया.
(बैरिया संवाददाता शशि सिंह की रिपोर्ट)